संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरी पहली हवाई यात्रा

चित्र
पटना से कोलकाता  मंगलवार (10 /04 /2018 ) Spice Jet SG-876 Departure 8:45 am patna Arrival 9:45 am kolkata               Terminal -2 यों तो यात्रा 10 /०४/18  को था पर e -Ticket के माध्यम से टिकट 04 /03 /18 को ही मिल गया था। जैसे ही टिकट Whats up  के माध्यम से मिला मन में एक अजीब सी हलचल पैदा हो गई। वचपन में जब आकाश में जहाज को उड़ते देखती थी तो हमेशा सोचती थी काश मैं भी इसकी यात्रा कभी करती। सो आज एक सपना साकार होने जैसी अनुभूति हो रही थी। एक तरफ कौतुहल थी तो दूसरे तरफ डर क्योंकि हम दोनों की ही पहली हवाई यात्रा थी सो जानकारी किसी को नहीं थी। समाधान मेरी बेटी(रत्नावली ) ने यह दी की Youtube पर पहली हवाई यात्रा नाम से वीडियो आता है उसे देखो डर समाप्त हो जाएगा। मै वैसा ही की लगातार 04 /03 /18 से 09 /04 /18 तक प्रतिदिन एक या दो बार वीडियो देखने लगी सो Airport की औपचारिकताओं से रू -व् -रू होने लगी डर सच में जाती रही। अब जैसे -जैसे समय नजदीक आती जा रही थी तैयारी करने लगी सीमित सामान और उसका निर्धारित वजन।  खैर सब के बीच एक सुच...